जिला प्रेस क्लब माधव राव सप्रे प्रेस क्लब में रखी गई बैठक, जिला प्रेस क्लब का हुआ गठन।।
अखिलेश को बनाया गया कार्यकारी अध्यक्ष, तो वहीं शरद एवं मुकेश हुए सचिव एवं कोषाध्यक्ष मनोनीत।।
पेंड्रा। जिले में माधव राव सप्रे प्रेस क्लब पेंड्रा में पत्रकारो की बैठक आयोजित किया गया था जिसमें माधव राव सप्रे जिला प्रेस क्लब के गठन को लेकर चर्चा किया गया था। वहीं इस बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न पदों के लिए चुनाव कराया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अखिलेश नामदेव को कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है साथ ही सचिव पद के लिए शरद अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा को बनाया गया है। इसके अलावा इस चुनाव प्रकिया में अनुशासन समिति का गठन किया गया था जिसमें सुभाष अग्रवाल, गणेश जायसवाल, अखिलेश नामदेव को रखा गया है साथ ही इसके अलावा जांच समिति का भी गठन किया गया है जिसमें दुर्गेश सिंह बिसेन, आकाश पवार, रामेश्वर तिवारी, प्रयास केवर्त, प्रवेश शर्मा, को बनाया गया है। वहीं जिला माधव राव सप्रे प्रेस क्लब के गठन के बाद सभी मनोनीत पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं गई
वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश मिश्रा, उज्जवल तिवारी, संदीप अग्रवाल, संजय सिंह ठाकुर, जितेंद्र सोनी, सुबीर चौधरी, प्रवेश शर्मा, प्रशांत डेनियल, अभिषेक गुप्ता, शैलेश सोनी, अरविंद बनाफर, विपत राम सारथी, शिवेंद्र तिवारी, अंशु सोनी, आयुष्मान शर्मा सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी उपस्थित रहे थे।।