Damrua

कोटमी के पैराडाइज होटल में जीपीएम पुलिस का छापा, होटल मालिक गिरफ्तार एसयूवी वाहन समेत मध्यप्रदेश की अंग्रेजी ब्रांड की शराब बरामद

कोटमी के पैराडाइज होटल में जीपीएम पुलिस का छापा, होटल मालिक गिरफ्तार एसयूवी वाहन समेत मध्यप्रदेश की अंग्रेजी ब्रांड की शराब बरामद

रिपोर्ट:-प्रशांत डेनियल
7828438374

IMG 20250622 WA0225

जिला गौरेला, पेंड्रा मरवाही के कोटमी चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित पैराडाइज होटल में अवैध अंग्रेजी शराब के भंडारण और बिक्री की सूचना मिलने पर जिला पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में साइबर सेल जीपीएम और चौकी कोटमी की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध ढंग से दबिश दी गई।

IMG 20250622 WA0224

मुखबिर की सूचना पर होटल परिसर और उससे लगे निर्माणाधीन बाड़े में छापा मार कार्रवाई की गई, जहां होटल संचालक राजेश शर्मा पिता सुखदेव प्रसाद शर्मा, उम्र 47 वर्ष, निवासी अकोला चौकी कोटमी को उसकी महिंद्रा टीयूवी (क्रमांक JH 01 BU 1088) में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया।

पुलिस द्वारा मौके पर अंग्रेजी शराब गोवा ब्रांड के 227 नग (180ml), बैगपाइपर के 48 नग (180ml) एवं ब्ल्यू चिप्स के 17 नग जप्त किए गए। कुल मिलाकर लगभग 52.560 लीटर शराब और संबंधित वाहन सहित ₹3,96,200/- मूल्य की संपत्ति जब्त की गई।

आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश राज्य की शराब का अवैध परिवहन एवं होटल/ढाबा परिसर से बिक्री करने के आरोप में आबकारी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है।

इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव एवं कोटमी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अजय वारे के नेतृत्व में पुलिस टीम में प्रधान आरक्षक चौपाल कश्यप, आरक्षक राजेश शर्मा, हर्ष गहरवार, महेंद्र परस्ते, ऋषि साहू सहित थाना स्तर से उप निरीक्षक रणछोड़ दास सेंगर, प्रधान आरक्षक पवन राठौड़ एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।

जिला पुलिस की यह त्वरित और सशक्त कार्रवाई अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram