Damrua

जिला सदस्य राजेश नंदनी आर्मो के द्वारा स्वस्थ मंत्री से निमधा स्वस्थ केंद्र के उन्नयन की मांग की गयी 

प्रशांत डेनियल 7828438374

जिला सदस्य राजेश नंदनी आर्मो के द्वारा स्वस्थ मंत्री से निमधा स्वस्थ केंद्र के उन्नयन की मांग की गयी 

Screenshot 2025 06 04 16 11 18 40 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से जिला सदस्य राजेश नंदिनी आर्मो के द्वारा एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य एवं प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए  ग्राम निमधा में संचालित स्वास्थ्य केंद्र को उन्नयन करने की मांग करते हुए शासन से अपील किया है कि यहां पर ज्यादा से ज्यादा डिलीवरी कराया जाता है परंतु यहां सुविधाओं का अभाव है जिसके  कारण लोगों को उचित लाभ अस्पताल का नहीं मिल पाता है अतः उन्होंने अस्पताल में स्टाफ एवं अस्पताल को उन्नयन करने की मांग करी है.  के अस्पताल में उचित व्यवस्था की जाए एवं अस्पताल का उन्नयन किया जाए बाकी लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सके जिस पर संज्ञान लेते हुए सीएमएचओ गौरेला पेंड्रा मरवाही को स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कहा है.

Screenshot 2025 06 04 16 11 42 23 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

Screenshot 2025 06 04 16 10 58 21 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

नवनिर्वाचित ग्राम की बहू एवं जिला सदस्य के इस कार्य की सराहना ग्रामीण जनता में हो रही है और ग्राम निमधा में खुशी का आलम है. सुशासन की राहों में पहला कदम

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram