Damrua

गरीब मजदूर परिवार को नहीं मिला इंसाफ गौरेला थाने से पहुंचा परिवार मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी के पास

प्रशांत डेनियल 7828438374

गरीब मजदूर परिवार को नहीं मिला इंसाफ गौरेला थाने से पहुंचा परिवार मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी के पास

Screenshot 2025 05 28 10 16 08 71 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
Screenshot 2025 05 28 10 14 06 29 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

मामला 19मई की रात 8बजे का है ग्राम पंचायत भास्कुरा ब्लॉक मरवाही के नरेन्द्र माझी के घर अचानक आनन्द मांझी पप्पू माझी रवि मांझी शिव कली अंजना मांझी घुस कर उसके परिवारों वालों के ऊपर रॉड कुल्हाड़ी से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया जिसे नरेंद्र मांझी की पत्नी मां भाई सभी को बुरी तरह घायल कर भाग गए जिसके बाद नरेंद्र मांझी की लड़की ने 112को फोन कर मामले की जानकारी दी साथ ही अपने पिता नरेन्द्र मांझी को भी जो उस वक्त ऑटो चलाने गया था जिसके बाद सभी को 112की मदत से जिला अस्पताल सेनेटोरियम में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज शुरू किया गया

सारी घटना की जानकारी गौरेला थाने में दी गई जहां पर थाना गौरेला में मामूली धाराओं के तहत f i r दर्ज कर मामले को किनारे कर दिया गया ना किसी का बयान लिया गया और ना ही उनकी गिरफ्तारी  की गई

Screenshot 2025 05 28 10 15 17 04 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
Screenshot 2025 05 28 10 15 30 58 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
Screenshot 2025 05 28 10 14 17 68 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

कई दिन बीत जाने के बाद भी जब आनन्द मांझी पप्पू माझी रवि मांझी शिव कली संजना को गिरफ्तार नहीं किया गया तब नरेन्द्र माझी ने मामले को समझते हुए जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में अपनी शिकायत लिखित में दी जिसके बाद अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने तत्काल इंटक की टीम के साथ जिला हॉस्पिटल सेनेटोरियम पहुंचे और सभी घायल लोगों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली जहां पर मजदूरों ने बताया कि कोई पुलिस हमारा बयान लेने नहीं आए हैं और f i r में आधे लोगों का नाम भी नहीं लिखा गया है सारी जानकारी लेने के बाद इंटक अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने हॉस्पिटल से छुट्टी होने के बाद सभी को जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में आकर लिखित शिकायत की बात कहते हुए वापस लौट आए जहां कल पूरा परिवार इंटक कार्यालय पहुंचा और इंसाफ दिलाने की बात कही जिसके बाद अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने पुलिस अधीक्षक श्री भगत जी को मामले की पूरी जानकारी दी और इन परिवार को उचित न्याय दिलाने की बात कही जिसके बाद पुलिस अधिक्षक श्री भगत जी ने आश्वाशन देते हुए कहा कि कल सभी को मेरे पास भेज दें जो भी सही कानूनी कारवाई होगी वो कराई जाएगी जिसके बाद अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने नरेन्द्र माझी को पूरे परिवार के साथ कल आने की बात कही है अब सोचने वाली बात ये है कि जब से जिला बना है तब अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और कारवाई में खाना पूर्ति की जाती हैं इतने बड़े घटना को अंजाम देने वालों को तो तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए किसी के घर में घुस कर मारना ही बहुत बड़ी अपराध की श्रेणी में आता है इस अब देखना होगा कि पीड़ित परिवार को क्या न्याय मिल पाता है या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा

Screenshot 2025 05 28 10 15 48 29 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram