जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी इंटक की टीम के साथ पहुंचे मृतक मजदूर के घर
मामला ग्राम पंचायत सेखवा का है जहाँ जलसंसाधन विभाग मरवाही के द्वारा नहर सर्वे करते समय बिजली विभाग की लापरवाही से मजदूर हरि सिंह करेंट लगने से मौत हो गई थी मौक़े पर जाकर देखने मे पता चला की 11 केवी तार इतना नीचे झूल रहा था कि लेवल लेते समय टेप तार से टच हो गया जिसे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी पूरी जानकारी इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने मृतक के परिजनों और ग्राम वालो से ली जानकारी लेने पर पता चला कि जल संसाधन विभाग के द्वारा मजदूर के परिवार को पचास हजार रुपए की सहायता तत्काल दी गई है जिसके बाद अध्यक्ष ने परिवार वालों को आश्वासन देते हुए कहा है कि आप लोगों को उचित न्याय दिलाया जाएगा साथ ही बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापवाही क़ो लेकर शासन इस्तर पर शिकायत कर लापरवाह अधिकारियो पर कार्यवाही करवाई जाएगी..