जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम धनपुर

में एक बार फिर से सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें सड़क पर खड़े हार्वेस्टर को कस्टम मिलिंग में लगी हुई ट्रक ने आकर ठोक दिया स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि बिलासपुर जा रही है हार्वेस्टर में हवा कम होने के कारण वह पंचर दुकान में हवा भरवा रही थी उसी समय कस्टम मिलिंग मे लगी हुई ट्रक के ड्राइवर ने शराब के नशे में भूत होकर जानबूझकर हार्वेस्टर पर लाकर गाड़ी ठोक दिया जिससे धनपुर मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है. शासन प्रशासन पूरी तरह से दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम है.
शासन के द्वारा हायर की हुई गाड़ी का टैग लगा हुआ है ट्रक क्रमांक cg10 अलग 6585