Damrua

नाबालिग से दुष्कर्म कर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

 

सक्ति। जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान मोहित रात्रे पिता श्याम लाल रात्रे उम्र 18 वर्ष 2 माह निवासी रायपुरा भांठापारा के रूप में हुई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसा कर दिनांक 21 मार्च 2025 को रात 10 बजे ललित सतनामी के खेत और 13 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे बंशी सतनामी के टूटे हुए मकान में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

 

इस मामले में पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर अपराध क्रमांक 67/25, धारा 65(1), 351(2) बीएनएस व 06 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में दिनांक 18 अप्रैल 2025 को आरोपी को रायपुरा भांठा से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

 

इस कार्रवाई में निरीक्षक लखन लाल पटेल, सउनि यशवंत राठौर, प्रआर. देवनारायण चंद्रा, आर. योगेश राठौर, आर. दिलसाय सोनवानी, आर. जितेन्द्र सिदार और आर. किशोर सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

 

पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी भी नाबालिग के साथ कोई भी इस प्रकार का अपराध होता है तो तुरंत नजदीकी थाना या चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना दें।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram