Damrua

नगर पालिका परिषद गौरेला की बेश कीमती जमीनों पर किया जा रहा कब्जा

प्रशांत डेनियल 7828438374

Prashant Daniel
IMG 20250413 175701
Oplus_131072
IMG 20250413 175716 1
Oplus_131072
IMG 20250413 175701 1
Oplus_131072

 

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मे शासन की नजरों तले नगर पालिका परिषद गौरेला की शासकीय भूमि पर बेधड़क कब्जा कर दुकान बनाया जा रहा है  आपको बताते चले कि बाई पास रोड गर्ल्स कालेज ग्राउंड के सामने नगर पालिका गौरेला वार्ड क्रमांक 14रोड किनारे की पूरी शासकीय भूमि पर पहले नगर पालिका की अध्यक्ष गंगोत्री राठौर के समय उन्होंने अपने लोगों को को कब्जा करने दिया और सोनू केवट के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर फेब्रीकेशन की दुकान खोल ली गई जिसके बाद बगल की बची भूमि को किसी दूसरे व्यक्ति ने कब्जा कर दो दुकान खोल लिया जिसकी शिकायत पूर्व कलेक्टर को दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होता देख आज नगर पालिका के सुलभ के बगल में बची भूमि को भी बड़े दिलेरी से कब्जा किया जा रहा है और नगर पालिका परिषद गौरेला के सी. एम. ओ. और आला अधिकारी सब चुप्पी साधे हुवे हैं कोई कारवाई इनके ऊपर नहीं की जा रही है जिससे ऐसा मालूम होता है कि नगर पालिका परिषद गौरेला के अधिकारी की मिली भगत से ये सब तो नही किया जा रहा है अब देखना होगा कि खबर लगने के बाद जिले आला अधिकारी कलेक्टर S d m इनके खिलाफ कोई कारवाई करते हैं या खुली छूट दी गयी है.

Prashant Daniel
Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram