नगर पालिका परिषद गौरेला वार्ड क्रमांक 1में पोल लाइट के कार्य में ठेकेदार की मनमानी

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के गौरेला नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 1 में स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है जहां खंबे गाड़ने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं जो की बिना इंजीनियर से सत्यापन कराये गड्ढा की गहराई बेस चेक कराए ही ढलाई कर पोल जाम किया जा रहा है निकाय के किसी अधिकारी कर्मचारी को देखने की फुरसत नहीं बाते तो बहुत सुनने को आ रही थी काम में कोई समझौता नहीं किया जाएगा पार्षद खड़े होकर काम कराएंगे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. नगर पालिका गौरेला मे लगातार ठेकेदार की मनमानी चल रही है अधिकारी मौन है.
