Damrua

गन्धर्व कला सांस्कृतिक सम्मेलन सह दूल्हादेव महोत्सव पंचधार – 2025 का भव्य शुभारंभ!



सरिया। नगर पंचायत सरिया में गन्धर्व कला सांस्कृतिक सम्मेलन सह दूल्हादेव महोत्सव पंचधार – 2025 का शानदार आगाज हो गया है। यह तीन दिवसीय भव्य आयोजन चौहान समाज द्वारा किया जा रहा है, जिसका यह पंचम वर्ष है। इस विशेष अवसर पर नगर पंचायत सरिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कमलेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संस्कृति, परंपरा और भक्ति का अद्भुत संगम!

इस महोत्सव की खासियत यह है कि इसमें सामूहिक विवाह, लोककला और शास्त्रीय संगीत का मंचन किया जाता है, जिससे पारंपरिक विरासत को सहेजने और संवर्धित करने का कार्य किया जाता है। 28 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से हुआ, जिसमें सैकड़ों महिलाएं और युवतियां पारंपरिक परिधानों में शामिल होकर श्रद्धा और उल्लास का संदेश देती नजर आईं।

मान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में तुलाराम साहा, अरुण शराप, तुषार अग्रवाल, रिंकल अग्रवाल, आस्तिक प्रधान, आकाश नायक और मनोज मेहर उपस्थित रहे। उनके आगमन से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई।

समाजहित और एकता का प्रतीक महोत्सव

गन्धर्व कला सांस्कृतिक विकास समिति, चौहान समाज पंचधार और समस्त समाजहितैषी अंचलवासियों ने तन-मन-धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह महोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक धरोहर और लोककला के संरक्षण की एक अनूठी पहल है।

आगामी दिनों में इस महोत्सव में कई विशेष आयोजन होने वाले हैं, जिसमें सामूहिक विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठान शामिल हैं। इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने के लिए समस्त श्रद्धालुजन सादर आमंत्रित हैं!

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram