सरिया (सारंगढ़-बिलाईगढ़)। पी.एम. श्री शासकीय बालक प्राथमिक शाला, सरिया में विज्ञान व कला प्रदर्शनी मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरिया नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने मेले का शुभारंभ किया। खास बात यह रही कि कमलेश अग्रवाल वर्ष 1983-84 में इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं, और अब नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में स्कूल के कार्यक्रम का उद्घाटन करना उनके लिए गर्व का विषय रहा।
इस मेले में विद्यार्थियों ने विज्ञान व कला से जुड़ी कई रोचक प्रदर्शनी प्रस्तुत कीं, जिन्हें आगंतुकों ने खूब सराहा। संकुल केंद्र कन्या सरिया, विकासखंड बरमकेला द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कमलेश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे निरंतर सीखने की प्रक्रिया में लगे रहें और अपने हुनर को आगे बढ़ाएं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया और मेले के सफल आयोजन में विद्यार्थियों की भूमिका को सराहा।