Damrua

कटंगपाली की नव निर्वाचित सरपंच पुष्पा दाता मिरी का क्रेशर संचालकों ने किया सम्मान

सारंगढ़ डेस्क।।कटंगपाली की नव निर्वाचित सरपंच पुष्पा दाता मिरी के सम्मान में क्रेशर संचालकों द्वारा एक शानदार फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग, व्यवसायी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

img 20250227 wa00016593341773890809359
क्रेशर संचालकों के साथ सरपंच प्रतिनिधि दाता मिरी



समारोह में पुष्पा दाता मिरी को बधाई देते हुए उनके सरपंच बनने पर गर्व जताया गया और उनके नेतृत्व में गांव के विकास की उम्मीदें जाहिर की गईं। इस दौरान सभी ने मिलकर आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को और मजबूत करने की बात कही।

कार्यक्रम में क्रेशर संचालकों ने पुष्पा दाता मिरी का सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, उपस्थित लोगों ने इस पल को यादगार बनाने के लिए ढेरों तस्वीरें भी खिंचवाईं।

इस तरह का आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। यह न सिर्फ एक फेयरवेल पार्टी थी, बल्कि समाज के विकास में एकजुटता का संदेश भी था।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram