Damrua

सरिया नगर पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की जोरदार शुरुआत, नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने खाई पहली गोली



डमरुआ डेस्क।।सरिया नगर पंचायत में आज से फाइलेरिया से बचाव के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने खुद दवा खाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में स्टाफ सहित कुल 32 लोगों ने दवा ली, जिससे अभियान को मजबूती मिली।

नगर के स्कूल-कॉलेजों में भी चलेगा अभियान

फाइलेरिया उन्मूलन के इस अभियान को घर-घर तक पहुँचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 7 मितानिनों को जिम्मेदारी दी गई है। ये मितानिनें नगर के कॉलेजों, स्कूलों और आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगी।

27 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगा अभियान

यह विशेष अभियान 27 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम हर जरूरतमंद तक यह दवा पहुँचाने का प्रयास करेगी। इस मौके पर अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल के साथ मनोज मेहर, जुगल किशोर अग्रवाल, डॉ. ऋषभ शर्मा, जीत पटेल, मनोज चौधरी, लोकेश सिदार सहित स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा।

फाइलेरिया से बचाव क्यों जरूरी?

फाइलेरिया एक गंभीर संक्रामक रोग है, जो मच्छरों के माध्यम से फैलता है और शरीर के विभिन्न अंगों में सूजन पैदा कर सकता है। यह बीमारी लाइफ लॉन्ग विकलांगता का कारण भी बन सकती है। इसलिए इस दवा को लेना बेहद जरूरी है।

हर घर तक पहुंचेगी दवा” – कमलेश अग्रवाल

नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने कहा,
“फाइलेरिया उन्मूलन के लिए यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। हमारी कोशिश है कि नगर पंचायत के हर व्यक्ति तक यह दवा पहुँचे और कोई भी इससे वंचित न रहे।”

सरिया नगर पंचायत में इस अभियान को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसमें और अधिक लोग शामिल होंगे।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram