रायगढ़ (छत्तीसगढ़): पंचायत चुनाव को लेकर हुए विवाद के बाद ग्राम गोतमां में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में पुसौर थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 फरवरी 2025 की रात ग्राम गोतमां निवासी अनादी गुप्ता और उनके परिवार के साथ कुछ लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट की। आरोप है कि पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर हुए विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि जिन लोगों ने यह पूरा फसाद खड़ा किया, वही अब उन्हें झूठी शिकायत कर जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों के बढ़ते गुस्से और इस घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है ताकि निष्पक्ष कार्रवाई हो सके।
