इंटक जिला महामंत्री ओमकार पांडेय के ऊपर उनके घर जाकर हमला करने वाले पति पत्नी के खिलाफ पुलिस ने नहीं की कारवाई इंटक परिवार में आक्रोश।
ताजा मामला वार्ड क्रमांक 14नगर पालिका गौरेला का है जहां पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला महामंत्री ओमकार पांडेय जी दोपहर वोट डालने के बाद अपने घर पर लेटे हुए था कि राजू अनाडे और उसकी पत्नी दोनों शराब पीकर दरवाजा पीटते हुए ओमकार को गाली गलौज करते हुए पहुंचे जिसके बाद ओंकार पांडेय ने दरवाजा खोला और पूछा गाली गलौज करने की वजह लेकिन दोनों पति पत्नी शराब के नशे में धुत्त ओमकार पांडेय के साथ मार पीट करते हुए उन्हें घर से बाहर खींच कर ले गए जिसके बाद मोहल्ले वालों ने ओमकार पांडेय को राजू अनाडे और उनकी पत्नी से छुड़ाना चाहा लेकिन राजू अनाडे शराब के नशे में चूर ब्लेड और लोहे का तवा लेकर मारने दौड़ा जिसको देखते हुए ओमकार पांडेय किसी तरह अपने आप को छुड़ा कर घर में घुस गया जिसके बाद ओंकार पांडेय ने इसकी जानकारी इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी को दी लेकिन आज निकाय चुनाव में इंटक जिला अध्यक्ष पोलिंग बूथ बंधमुडॉ वार्ड क्रमांक 13 14में व्यस्त थे और आपस में मामले को शांत करने की बात कही लेकिन ओमकार पांडेय ने फिर फोन कर जानकारी दी जिसके बाद अध्यक्ष ने भारियान टोला पहुंचे और राजू अनाडे को समझाने की बात कही लेकिन नशे में चूर दोनों पति पत्नी इंटक जिला अध्यक्ष के ऊपर ही हमला कर दिया जिससे उनके गमछा भी राजू अनाडे छीन कर ले गया जिसके बाद अध्यक्ष ने थाना गौरेला को खबर कर दोनों को थाने भेजवाया और लिखित शिकायत दर्ज कराई ओमकार पांडेय का बयान लिया गया जिसके बाद अध्यक्ष थाने में s i सोनवानी को बार बार चिता कर आया था कि इनको अभी मत छोड़ना वरना ये फिर किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं जिसके बाद s i सोनवानी ने दोनों का मूलाहयजा कराने के नाम से हॉस्पिटल भेजने की बात कही लेकिन उनकी वापस छोड़ दिया गया जिसके बाद राजू अनाडे और उसकी पत्नी दोनों ओमकार पांडेय के घर फिर लाठी डंडा लेकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए उसको घर से बाहर निकले पर जान से मारने की धमकी देने लगे जिसको पूरे मोहल्ले वासियों ने देखा जिसकी जानकारी जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने तत्काल गौरेला थाना s i सोनवानी को दी की अपने उन्हें छोड़ दिया है और वो फ़िर इंटक जिला महामंत्री के घर लाठी डंडा लेकर पहुंच गए हैं जिसके बाद s i सोनवानी ने तत्काल पुलिस भेजने की बात कही लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी कोई पुलिस नहीं गई जिसके बाद s i सोनवानी ने फोन उठाना बंद कर दिया जिसके बाद अध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गौरेला t i को फोन किया लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया जिसके बाद अध्यक्ष इदरीश अंसारी s p मैडम को फोन लगाया लेकिन उनके द्वारा भी रिसीव नहीं किया गया जिसके बाद इंटक अध्यक्ष ने कलेक्टर मैडम को इसकी जानकारी दी जहां पर कलेक्टर महोदया ने कारवाई करने का आश्वासन दिया है डर के चलते इंटक के जिला महामंत्री ओमकार पांडेय अभी तक अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी के द्वारा बताया गया की इस घटना की निंदा करते हुए थाने को ज्ञापन सौंपा जाएगा और राजू अनाडे और उसकी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाएगी कारवाई नहीं होने पर इंटक परिवार आगे आचार संहिता खत्म होने पर धरना प्रदर्शन भी कर शक्ति अब सोचने वाली बात ये है कि पुलिस व्यवस्था इतनी सुस्त है कि एक मजबूत संगठन के जिला महामंत्री के ऊपर उसके घर पर जाकर मार पीट किया गया और उसकी शिकायत दर्ज कराई गई और आगे के हालात से अवगत भी कराया गया लेकिन उसके बाद भी पुलिस के द्वारा उनको मुलायहजा कराने के नाम से उन्हें छोड़ दिया गया और वहीं हुआ जिसके लिए थाने को अवगत कराया गया था कि ये कोई घटना फिर कर सकते है और दोनों ने वहीं किया भी ये तो किस्मत अच्छी थी इंटक जिला महामंत्री ओमकार पांडेय की जो वो घर से बाहर नहीं निकले सोचने वाली बात है कि इंटक संगठन जिले का एक बड़ा और माना संगठन है जहां पर मजदूर गरीब के हक आधिकार दिलाने के लिए काम किया जा रहा है और आज तक इस संगठन के द्वारा किसी प्रकार का कोई झूठी या बनावटी कार्य नहीं किया गया है ऐसे संगठन के पदाधिकारियों के ऊपर हमला और पुलिस तमाशबीन बनी है ये अफसोस की बात है कहीं न कहीं अब देखना होगा इंटक जिला अध्यक्ष के आने के बाद संगठन के पदाधिकारियों कार्यकता के द्वारा अपने जिला महामंत्री को कैसे इन्साफ दिलाते हैं देखना दिलचस्प होगा