प्रशांत डेनियल 7828438374
पुरानी रंजिश को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश तिवारी पर जानलेवा हमला मौजूद लोगों ने बचाया.. हुआ एफआईआर।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :: जिले में जिला पंचायत निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश तिवारी पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना पेंड्रा के पतगवां गांव की बताई जा रही है, जहां सोमवार को चुनावी बैठक के दौरान एक शराबी व्यक्ति ने तिवारी पर टंगिया से हमला कर दिया। उक्त मामले में ASP ने बताया कि, रत्नेश तिवारी पेंड्रा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से निर्दलीय प्रत्याशी है। आरोपी दुर्गेश कश्यप, जो नशे की हालत में टंगिया लेकर मौके पर पहुंचा। पुरानी रंजिश के चलते उसने हमला की प्रयास किया। पतगवां के पटेल मोहल्ला में रत्नेश तिवारी अपने समर्थकों के साथ चुनावी चर्चा कर रहे थे, तभी नशे में आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए वारदात की वहीं उसने स्कूटी को भी नुकसान पहुंचाया है।
![](https://damrua.com/wp-content/uploads/2024/11/gifmaker_me-3.gif)