जैसा कि जिला जी पी एम में लोगो के बीच अपनी पहचान बनाने वाले जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी निकाय चुनाव में भी अपने लिए नहीं बल्कि संगठन व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अध्यक्ष पार्षद के लिए धुंआधार प्रचार में लगे हुए है और लोगों के बीच इंटक परिवार के द्वारा लगातार गरीब मजदूर किसानों के हक आधिकार दिलाने का जो कार्य आज छे साल से करते हुए आ रहे है उसको जनता के बीच रखते हुए पार्षद प्रत्यासियों के साथ अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक शर्मा के लिए वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही इंटक परिवार भी अपने जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रचार कर रहे हैं इसी कड़ी में इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी से हमने मुलाकात कर कुछ जानकारी लेते हुए पूछा कि कांग्रेस पार्टी ने गौरेला पेंड्रा नगर पालिका परिषद चुनाव में जो टिकट देने में पक्ष पात किया है जिससे दोनों ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस से इस्तीफा दे दिए है इस बारे में आप क्या चाहेगे जिसका जवाब देते हुए इनके जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने बताया जो अपने लिए राजनीति करते हैं उनके पार्टी में रहने या न रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है वहीं दूसरे सवाल जब हमने किया कि टिकट में काफी पक्ष पात किया गया है जिसके जवाब में जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने बताया कि अगर पक्ष पात किया गया होता तो मेरे द्वारा छे लोगों के लिए पार्षद की टिकट मांगी गई थी और पूरे छे लोगों को पार्टी ने टिकट दिया है जिसमें दो हमारी गरीब आदिवासी महिलाओं को टिकट दी गई है इसलिए ये सब फालतू की बातें है आगे हमने पूछा कि आपको क्या लगता है कि आप जितने लोगों को टिकट दिलाने में मदद की है उनमें से कितने लोग जीत सकते हैं जिसके जवाब में इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने मुस्कुराते हुए बताया कि इंटक परिवार की मेहनत और छे साल से लोगों की सेवा का शिला जनता अपना आशीर्वाद प्यार जरूर देगी और कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर नगर पालिका परिषद में जरूर भेजेगी उसके बाद मैं यह बात गारंटी से कह सकता हूं कि वार्ड में काम कैसे किया जाता है और लोगों की छोटी छोटी समस्याओं को कैसे दूर किया जाता हैं ये जरूर जनता देखेगी और कांग्रेस के पार्षद अध्यक्ष इस बार जीत कर नगर पालिका में जनता की सेवा पूरी ईमानदारी से करेगी
![](https://damrua.com/wp-content/uploads/2024/11/gifmaker_me-3.gif)