Damrua

आंगनबाड़ी केंद्र हुआ जरजर दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण. नवनिहालो का भविष्य खतरे मे अधिकारियो के पास नही कोई उपाय

आंगनबाड़ी केंद्र हुआ जरजर दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण

Screenshot 2025 02 04 15 29 37 81 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
Screenshot 2025 02 04 15 29 53 23 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
Screenshot 2025 02 04 15 29 06 71 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

अव्यवस्थाओं के बीच नव निहालों का भविष्य संवारने का हो रही कवायद

ग्राम पंचायत सारबहरा के आंगनवाड़ी केंद्र साबहरा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र अवस्थाओं के बीच हो रहा संचालित नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र की छत जर्जर अवस्था में है छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है जिससे कभी भी कोई भी बड़ी घटना घट सकती है वही आंगनबाड़ी केंद्र का गैस सिलेंडर कार्यकर्ता के बताएं अनुसार चोरी हो गया है जिससे आंगनबाड़ी में भोजन लकड़ियां जलाकर बनाया जा रहा है और जिम्मेदार इस मामले से बचते नजर आ रहे हैं जिला निर्वाचन अधिकारी का सख्त निर्देश होने के बावजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आलाधिकारी के बिना अवकाश स्वीकृत हुए अवकाश पर चली गई वही वही केंद्र की सुपरवाइजर कार्यकर्ता के बचाव में आकर कार्यकर्ता को अन्यत्र किसी कार्य में होना बताया जा रहा है जबकि कार्यकर्ता स्वीकार कर रही है कि वह सुपरवाइजर को सूचना देकर एक दिवस की छुट्टी पर गई थी इन सभी मामलों की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की जा रही है एवं इस मामले की सूक्ष्मता से जांच की मांग की जाएगी.

सुपरवाइजर ने बताया कि सारबहर के जितने भी आंगनबाड़ी भवन है सभी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं इनको डिस्मेंटल की कार्रवाई जल्द से जल्द करनी चाहिए. एवं जल्द से जल्द नए आंगनबाड़ी भवन बनाने की कावायद शुरू की जानी चाहिए.

सुपरवाइजर ने कहा कि हमारे पास भवन के रिपेयरिंग या भवन निर्माण के लिए बजट नहीं होता है. नहीं हम इस योग्य हैं कि हम कोई अतिरिक्त भवन किराए पर ले सकें जहां आंगनबाड़ी का संचालन किया जा सके. ऐसे में समझा जा सकता है कि जिले की व्यवस्था कितनी लाचार है.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram