योगेन्द्र सिंह नहरेल ने अपना नामांकन वापस लिया।
नामांकन वापसी के अंतिम दिवस भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह नहरेल ने भाजपा प्रत्याशी आकाश नागवंशी को अपना समर्थन और स्नेह देते हुए अपना नाम वार्ड क्रमांक ११से वापस ले किया।।
पार्टी के टिकट वितरण को लेकर बागी तेवर अपनाते हुए वार्ड ११से पार्षद पद का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मेँ नामांकन दाखिल किया था।
योगेन्द्र सिँह नहरेल ने कहा कि मै भारतीय जनता पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्त्ता हुँ।
भाजपा मेरा परिवार है और परिवार मेँ नोक झोंक चलती रहती है।
आकाश के साथ मेरा पूरा समर्थन है।
वार्ड ११से भाजपा निश्चित ही प्रचंड बहुमत से विजय पताका फहराएगी।।