Damrua

हेलमेट और सीट बेल्ट की लापरवाही पर यातायात पुलिस का बड़ा एक्शन, 54 वाहनों पर जुर्माना

राजनांदगांव।।आज, 12 जनवरी 2025 को, पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग और अति. पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के निर्देशन में, यातायात टीम ने एक इंटरसेप्टर वाहन का उपयोग करते हुए नेशनल हाईवे पर कुछ कार्रवाई की।

इसमें शामिल रहीं:
– बिना हेलमेट के दुपहिया वाहनों के 18 मामले,
– बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहनों के 5 मामले,
– ओवर स्पीडिंग के 3 मामले,
– एक ही दुपहिया पर 3 सवारियों के 16 मामले,
– अन्य धाराओं के तहत 28 वाहनों पर कार्रवाई।



मोटरयान अधिनियम के तहत 54 वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिससे 27,600 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यातायात पुलिस ने इंटरसेप्टर वाहन का उपयोग करते हुए नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखने का फैसला किया है। आम जनता से यह अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, तेज गति और शराब पीकर वाहन चलाने से बचें। दुपहिया वाहन चालकों से निवेदन है कि वे हेलमेट पहनें और चारपहिया वाहन चालकों से आग्रह है कि वे सीट बेल्ट लगाएं। सुरक्षित और नियंत्रित गति से चलें।

img 20250112 wa00065418868493801944317
Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram