Damrua

मरवाही प्रखंड में स्वामी विवेकानंद जी को याद कर युवा दिवस मनाया गया.

आज दिनांक – 12/01/2025 दिन रविवार को मरवाही प्रखंड में युवा दिवस मनाया गया जिसमे स्वामी विवेकानंद जी का स्मरण कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया, एवं वही जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख सचिन पाण्डेय ने बताया कि स्वामी विवेकानंद वेदांत के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे उनका वास्तविक नाम नरेंद्र नाथ दत्ता था, उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो मैं सन 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था | उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी जो आज भी अपना काम कर रहा है इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के जिला सह संयोजक संतोष साहू ,जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख सचिन पाण्डेय एवं उनकी टीम अजीत राय प्रखंड अध्यक्ष , प्रदीप कुमार प्रखंड मंत्री , श्रवण कुमार साहू प्रखंड संयोजक , पूरन यादव प्रखंड सहसंयोजक , राहुल साहू,अभय ठाकुर,सुजल सोनी ,सागर साहू, उपस्थित हुए।

IMG 20250112 194443
Oplus_131072
IMG 20250112 194426
Oplus_131072

Screenshot 2025 01 12 19 44 02 63 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

IMG 20250112 194455

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram