Damrua

Chhattisgarh:जमीन विवाद में खून की होली, पत्रकार के परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या!

पत्रकार,हत्या

Surajpur news।सूरजपुर से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। यहां एक जमीन विवाद के चलते एक पत्रकार के परिवार पर हमला हुआ है। इस हमले में पत्रकार की मां, पिता और भाई की हत्या कर दी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि उनके ही परिवार के कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से इनकी हत्या की। जानकारी के अनुसार, जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त रूप से रखी गई भूमि को लेकर परिवार के दो पक्षों में खींचतान चल रही थी।

उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ जब खेती करने पहुंचे, तभी दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्तेदारों का एक दल, जिसमें 6-7 लोग शामिल थे, वहां आ गया। इसी दौरान खेती को लेकर बहस शुरू हो गई। कुछ ही समय में यह बहस एक हिंसक झड़प में बदल गई। दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दौरान, उमेश टोप्पो ने भागकर अपनी जान बचाई और गांव वालों को इस घटना की सूचना दी। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल माघे टोप्पो को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram