जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी प्रदेश इंटक वर्किंग कमेटी की बैठक में रखी जिले के मजदूरों की बात आपको बताते चलें कि प्रदेश इंटक की वर्किंग कमेटी की 45वि बैठक चांपा प्रकाश एंट्रीज में आयोजित की गई थी जिसपे जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी अपनी इंटक की टीम के साथ पहुंचे और अपने उद्बोधन में जिला जी पी एम के मजदूरों के समर्थन में अपनी बात रखते हुए कहा कि जिला जी पी एम में मजदूरों के साथ खुलेआम उनका शोषण किया जाता है हर छेत्र में चाहे प्राइवेट सेक्टर में कार्य कर रहे मजदूर हो या किसी उद्योग में कार्य रहे मजदूर हो या किसी संस्थान में सभी मजदूरों के साथ अन्याय किया जाता है उनकी रोजी सुरक्षा बीमा स्वास्थ किसी चीज का ध्यान नहीं दिया जाता हैं आगे इंटक अध्यक्ष ने कहा कि हमारे छेत्र के मजदूरों की मौत काम के दौरान हो जाती हैं लेकिन उनको कोई देखने सुनने वाला नहीं होता है मेरा निवेदन है कि प्रदेश इंटक जिला जिला जी पी एम में चल रहे छोटे छोटे उद्योग में कार्य कर रहे मजदूरों के बारे में भी सोचे और उनकी मजदूरी सुरक्षा स्वास्थ पर ध्यान दिया जा आगे अध्यक्ष ने बताया कि हमारे मजदूर जो विगत कई वर्षों से नगर निगम में काम करते हुए आ रहे हैं उनके साथ निकाय के द्वारा जानवरों से भी बत्तर सुलूक किया जाता है जिनको दस दस घंटे काम कराया जाता है और उनको 9000हजार की मामूली सी तनख्वाह दी जाती है जिसके लिए प्रदेश इंटक इस पर विचार करें और उन मजदूरों को कम से कम 20000रुपए माह दिया जाए और उनकी सुरक्षा स्वास्थ के बारे में भी ध्यान दिया जाए इंटक की प्रदेश स्तरीय बैठक में मुख्यरूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह प्रदेश इंटक के सभी जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी जिला सचिव बाबा खान जिला महामंत्री आबिद खान ज़िला महामंत्री ओमकार पांडेय शामिल रहे