Bijapur News।नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के लिए पगडंडी पर आईईडी लगाया था।(Naxals pressure bomb plan fails )जवानों ने उसे खोजकर निष्क्रिय कर दिया। जवानों की चतुराई से नक्सलियों की योजना नाकाम हो गई। पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ 229 की टीम तर्रेम थाना क्षेत्र के चिन्नागेलूर कैम्प से रोड ओपनिंग और डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी।
नक्सलियों का प्रेशर बम प्लान फेल-Naxals pressure bomb plan fails
डिमाइनिंग के दौरान, बीडीएस टीम ने तर्रेम चिन्नागेलूर मार्ग पर तर्रेम टेकरी के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बरामद किया। टीम ने सावधानी से उसे वहीं निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने आईईडी को पाइप में डालकर डायरेक्शनल बम की तरह सेट किया था, जो प्रेशर स्विच सिस्टम से जुड़ा था। उनका इरादा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुँचाना था। जवानों की सतर्कता से नक्सलियों की मंशा विफल हो गई।