Wheather News Chhattisgarh।छत्तीसगढ़ में नए साल से पहले 27 और 28 दिसंबर को कुछ जिलों में ओला और बारिश (Rain )की संभावना है।
रायपुर(Raipur), बिलासपुर(Bilaspur), सरगुजा(Sarguja), दुर्ग (Durg)और बस्तर संभाग के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बताना लाजमी होगा कि बंगाल में बने मौसम के सिस्टम weather systems के कारण ये बारिश होगी। अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान Minimum Temperature में कोई बदलाव नहीं आएगा। 31 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट होने लगेंगी।