Damrua

सिल्वर फैक्ट्री शामद पुर में मजदूर की मौत.फैक्ट्री मालिक द्वार मामले को दबाया जा रहा

जिला गौरेला, पेंड्रा, मरवाही.सिल्वर फैक्ट्री शामद पुर में एक मज़दूर की मौत काम के दौरान मशीन का पार्ट टूट जाने से हो गई जिसकी जानकारी फैक्ट्री मालिक द्वारा के छिपाई जा रही थी. जिसकी जानकारी मजदूर ओमप्रकाश के परिजनों एवं ग्रामीणों से जुटाई जा रही है और फैक्ट्री संचालक पर कारवाई कराई जाएगी. फैक्ट्री मालिक के द्वारा मजदूर के परिजनों को 50 हजार रु देकर मामले को छुपाने की बात निकल कर सामने आ रही है  जल्द बड़ा खुलासा इस विषय को लेकर किया जायेगा. 

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram

जिला प्रशासन की विशेष पहल : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और एनीमिया मुक्त भारत के लिए रक्त शक्ति महा अभियान का आयोजन तहसीलदार प्रीति शर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य राजनंदिनी आर्मो ने निमधा पहुंच करवाया एनीमिया जांच