Damrua

RTO सिपाही सौरभ शर्मा(Sourabh Sharma)के घर से मिले 10 करोड़ रुपये और 54 किलो सोना, रायपुर कनेक्शन ने हिला दी जांच एजेंसियों को!

सौरभ शर्मा

Raipur News।।RTO विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा (Sourabh Sharma)के घर से मिली भव्य संपत्ति के साथ ही 54 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रुपये की नकदी से जुड़े मामले में लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं। इस विषय में सौरभ शर्मा का रायपुर से जुड़ाव भी उजागर हुआ है।

जानकारी मिली है कि सौरभ शर्मा(Sourabh Sharma)का भाई राजधानी रायपुर में वह सरकार के एक महत्वपूर्ण विभाग में अकाउंट ऑफिसर के पद पर तैनात है। ऐसे में वह भी जांच के रडार में आ सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि जांच एजेंसियां जल्द ही रायपुर में अपने जांच कार्य के लिए पहुंच सकती हैं।

सौरभ शर्मा के घर मिली बेहिसाब संपत्ति…

सौरभ शर्मा(Sourabh Sharma)के निवास से मिली बेहिसाब संपत्ति के मामले की जांच के लिए राज्य स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक चार जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा(Sourabh Sharma )की पत्नी, मां, साली और उसके दो करीबियों, चेतन सिंह गौर और शरद जयसवाल, को नोटिस भेजा है। जांच में सामने आया है कि सौरभ ने इन सभी के नाम पर बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं। इसके अलावा, विदेश मंत्रालय के माध्यम से सौरभ के विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी करने की योजना तैयार की जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त और आयकर विभाग की टीम ने RTO विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल (Sourabh Sharma )के ठिकानों से अब तक 7.98 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की है। वह भोपाल के शाहपुरा में जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी स्थापित करने की योजना बना रहा था, जिसमें चेतन सिंह गौर भी उसके साझेदार हैं। आयकर विभाग को चेतन के नाम से रजिस्टर्ड कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नगद भी प्राप्त हुए हैं।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram