Damrua

महतारी वंदन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: सनी लियोनी से लेकर विधायक के रिश्तेदारों तक, सबके नाम!

महतारी वन्दन योजना,

CG Bastar News।।छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े का मामला अब धीरे-धीरे उजागर होने लगा है। हाल ही में यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब पोर्न स्टार सनी लियोनी के नाम पर योजना का लाभ लेने का खुलासा हुआ। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने इस योजना में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है।

n6447226681735034717944d05663839097ee79d7821bf4b8da3afb451597821fcd60d3615abab50216a14b3820300899135341600

महतारी वंदन योजना में एक और फर्जीवाड़ा अब विधायक के रिश्तेदारों..के नाम पर

सूत्रों के अनुसार, बस्तर विधानसभा के विधायक के प्रतिनिधि ने अपने परिवार की तीन लड़कियों के जिनकी शादी नहीं हुई उनके नाम इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने की जानकारी हासिल की है। बकावण्ड ब्लॉक के टलनार ग्राम पंचायत में विधायक के प्रतिनिधि ने गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी ही तीन अविवाहित रिश्तेदारों को योजना में पंजीकृत करा दिया। आश्चर्य की बात तो यह है कि इन दस्तावेजों को बिना किसी जांच के स्वीकार कर लिया गया और उनके बैंक खातों में योजना की राशि भी आ रही है। जैसे ही यह मामला गांव वालों को पता चला, उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से कर दी है।

यह मामला अब कलेक्टर के पास पहुंच चुका है। कलेक्टर ने बकावण्ड ब्लॉक के टलनार पंचायत के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।उन्होंने sdm को जांच करने के निर्देश दे दिए है उनका कहना है कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा ।अगर योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा सिद्ध हो जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

कांग्रेसियों की सोच केवल परिवार तक सीमित है: सांसद

Mahtari Vandan Yojna में कांग्रेस नेता के फर्जीवाड़े के मामले में सांसद महेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद की प्रवृत्ति है। उनका मुख्य लक्ष्य केवल अपने परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाना है। यह योजना विशेष रूप से विवाहित महिलाओं के कल्याण के लिए बनाई गई है। एसडीएम इस मामले की जांच कर रहे हैं, और जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram