Damrua

शिक्षा विभाग में तनाव: प्रधान पाठक ने BEO को पीटा, केस दर्ज

BEO को पीटा

 CG News: BEO को पीटा ,प्रधान पाठक पर मामला दर्ज

 

Abhanpur News:अभनपुर बीईओ कार्यालय में प्रधान पाठक ने BEO को पीटा अब थाने में मामला दर्ज हुआ है BEO धनेश्वरी साहू को परसदा स्कूल के प्रधान पाठक राजेंद्र बघेल द्वारा कुटाई कर दिया गया ।

इस खबर को भी पढ़े : Collector का बड़ा एक्शन: तीन शिक्षक और दो ग्रेड-3 सहायक बर्खास्त » Damrua

बताया गया कि राजेंद्र बघेल की सेवा पुस्तिका में उनका सीआर (क) से (ख) कर देने की बात सामने आई है जिस पर राजेंद्र बघेल ने धनेश्वरी साहू अभनपुर के कार्यालय में पहुंचकर उनसे इस कृत्य का विरोध करते हुए सुधार करने की बात कही जिस पर धनेश्वरी साहू ने क्रोध में आकर उनकी फाइल और सेवा पुस्तिका को उन्हीं के ऊपर में पटक दिया।

इस खबर को भी पढ़े :Ayushman Card:आयुष्मान कार्ड से जुड़ी हर जानकारी, एक ही जगह 2024 में » Damrua

जिसमें राजन बघेल ने टेबल में पटक कर धनेश्वरी साहू को घूसा घूसा मारा इस दौरान कार्यालय के बहुत सारे कर्मचारी शिक्षक भी मौजूद थे। इस पर धनेश्वरी साहू ने पुलिस थाना अभनपुर में राजन बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा उनको निलंबित भी कर दिया गया है ।

इस खबर को भी पढ़े ;गाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी पाएं: मालिक, आरसी ट्रांसफर, लोन और चोरी का पता लगाना अब हुआ आसान! 

देखा जाए तो अभनपुर शिक्षा विभाग का प्रमुख कार्यालय जहां पर ब्लॉक के सभी शिक्षकों का वेतन आहरित होता है छुट्टियां मंजूर होती हैं । जीपीएफ आदि के क्लेम निकाले जाते हैं इसके अलावा ट्रांसफर पोस्टिंग कभी कार्य रहता है जहां पर भ्रष्टाचार किए जाने के समाचार आते रहे हैं।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram