Punjab में राकेट लांचर बम बरामद,मचा हड़कंप
गुरदासपुर (Rns)- पंजाब के गुरदासपुर में उस समय अफरातफरी मच गई जब गुरदासपुर रेलवे स्टेशन के पास से 10 राकेट लांचर बम बरामद किए गए। जिसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दरस्ते ने सभी राकेट लांचर को डिस्पोज किया।
Also Read...PSC-2023 टॉपर: पलारी के रविशंकर वर्मा ने रचा इतिहास »
सूचना मिलते ही थाना सिटी गुरदासपुर के डीएसपी मोहन सिंह और जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर बम डिस्पोजल टीम को भी अमृतसर से बुलाया गया। कुछ समय के बाद रेलवे पुलिस ने बम स्क्वायड टीम की सहायता से राकेट लांचर के बम को डिस्पोज कर दिया।
जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि सभी बम जंग लगी हालत में पाए गए हैं। सभी पूरी तरह से मिट्टी से सने हुए थे। जिससे जाहिर होता है कि ये काफी पुराने है। अमृतसर से बम डिस्पोजल टीम और बस स्क्वायड टीमों ने सभी बमों को डिस्पोज कर दिया है।
इसके साथ आपकों ये भी बता दें कि रेलवे के नवीनीकरण का काम चल रहा है। इस दौरान जेसीबी की सहायता से पंछी कालोनी में पड़ती रेलवे की जमीन पर खुदाई की जा रही थी कि जमीन में दबे हुए यह बम नजर आए।