Damrua

पुलिस विभाग की अनोखी प्रतियोगिता में मिशन स्कूल आया प्रथम

पुलिस विभाग की अनोखी प्रतियोगिता में मिशन स्कूल आया प्रथम

Screenshot 2024 11 29 19 16 17 66 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
IMG20241129152922 01
IMG20241129152916 IMG20241129152855

जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पुलिस विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक  भावना गुप्ता के नेतृत्व में एक अनोखे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मिशन स्कूल गौरेला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जिले के स्कूलों को आमंत्रित किया गया एवं यातायात की व्यवस्था को सुचारू व सुधार करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत हेलमेट के अनिवार्यता हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य मार्ग के सड़क के में लगे हुए दीवारों को वॉल पेंटिंग द्वारा आकर्षक किये जाने हेतु का चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंट की व्यवस्था पुलिस विभाग ने की।
कार्यक्रम में पुलिस कप्तान  भावना गुप्ता ने अपने उदबोधन
में कहा कि हमें स्वयं के जीवन को बचाने के लिए शिक्षित होने की जरूरत है और सड़क में चलने के नियम कानून को पालन करने के अति आवश्यकता है पुलिस से डर कर नहीं परन्तु एक दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हेलमेट पहनने की नितांत आवश्यकता है, एक भी व्यक्ति अगर हेलमेट पहनने के लिए मोटिवेट हो जाए तो निश्चित हमारा प्रयास सफल माना जायेगा।
मुख्य अतिथि पेंड्रा नगर पालिका के अध्यक्ष  राकेश जालान ने कहा कि यातायात के लिए हमें खुद जागरूक होने की आवश्यकता है और उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की जो कानून तोड़ते हैं उन्हें बचाने की आवश्यकता नहीं चाहे वह कोई कितना भी करीबी क्यों ना हो।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से मिशन स्कूल गौरेला, फिजिकल कॉलेज पेण्ड्रा, क्यूरो स्कूल पेण्ड्रा, मिश्री देवी कन्या शासकीय स्कूल गौरेला, स्टार किड स्कूल पेंड्रारोड़, सेंट जोन्स पेंड्रारोड़ के विद्यार्थी मुख्य रूप से इसमें शामिल हुए, विद्यार्थियों में बहुत ही सुंदर और अदभुत कला का प्रदर्शन किया, जिसमें प्रथम स्थान पर मिशन स्कूल गौरेला, द्वितीय स्थान
मेडुका कॉलेज, तृतीय स्थान फिजिकल कॉलेज पेण्ड्रा
ने प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विशेष रूप से मिशन स्कूल की प्राचार्या  भावना आर्थर, एवं अन्य संस्थाओं के प्राचार्यो को स्मृति चिन्ह व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। सभी कलाकारों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram