कनकबीरा में NSS की Seven-Day Camp आयोजित, युवाओं को जागरूकता का संदेश
Sarangarh News सारंगढ़। सारंगढ़ जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर स्थित गोमर्डा अभ्यारण क्षेत्र के ग्राम कनकबीरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत कनकबीरा के सरपंच अलेखराम बरिहा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस कार्यक्रम में जिला संगठक लोकेश्वर पटेल, एस आर बैरागी (कन्या शाला सारंगढ़ के प्राचार्य), प्रसन्न शर्मा (प्राध्यापक), और उसतराम पटेल (सहायक प्राध्यापक) भी मौजूद रहे।
शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना और समाज में जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, सरस्वती मां और स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस सात दिवसीय (NSS) शिविर में केपी हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय बंधापाली और कन्या शाला सारंगढ़ के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन छात्रों का प्रमुख उद्देश्य जन जागरूकता फैलाना और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम के दौरान प्रसन्न शर्मा, उसतराम पटेल, एस आर बैरागी और लोकेश्वर पटेल ने उपस्थित छात्रों को (NSS )के मुख्य उद्देश्यों और समाज सेवा की अहमियत के बारे में बताया। उन्होंने युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और सेवा कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर शिव कुमार पटेल, स्वर्णकार सर, संतोष पटेल (केपी स्कूल प्राचार्य), महेन्द्र पटेल (कार्यक्रम अधिकारी), श्रीमती जानकी साव, श्रीमती आशा किरण तिर्की, कुमारी हेमलता चौहान, श्यामलाल चौहान (व्याख्याता), एस भगत, बसंतकुमार सांडे, जितेंद्र सिंह प्रधान और कल्पना खालको सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह शिविर न केवल स्वयंसेवकों के लिए एक अच्छा अनुभव था, बल्कि इसने पूरे क्षेत्र में जन जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।