रिपोर्ट :- प्रशांत डेनियल 7828438374
गौरेला पेंड्रा मरवाहीकार्य प्रगति पर 19.77 लाख की रिटर्निंग वाल
मरवाही के जनपद छेत्र ग्राम पंचायत अण्डी मे रिटर्निंग वॉल की गुणवत्ता पर ग्राम नगवाही डुमर खेरवा मार्ग मे जिस रिटर्निंग वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है तकनीकी सहायक दीपक आयाम से बात करने पर उन्होंने बताया कि कार्य अभी प्रगति पर है कार्य पूर्ण नहीं हुआ है रिटर्निंग वॉल में बीच-बीच की जो दीवारें हैं पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण बारिश का पानी बह जाने के कारण रोका गया था / बारिश के बाद दीवारों को फिर से बना देने की बात कही गयी है जिसकी राशि का कुछ अंश रोककर रखा गया है जिससे उसका मरम्मत कराया जायेगा. जबकि ग्रामीणों ने सामने खड़े होकर कार्य के गुणवत्ता को बरखा है और देखा है कार्य में कुछ विलंब होने के कारण दीवारों के बीच में दरार है जिन्हें जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा.