Damrua

निकाय के मजदूरों का समर्थन देने पहुंचे जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी इंटक

निकाय के मजदूरों का समर्थन देने पहुंचे जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी इंटक

IMG 20241122 WA0368

विगत कई वर्षों से निकाय के मजदूरों के द्वारा अपनी मांगो को लेकर समय समय पर सरकार को अवगत कराते आ रहे थे लेकिन सरकार कोई ध्यान निकाय के मजदूरों की बातों का नहीं दे रही थी जिसके चलते निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारीयों के संगठन के द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय लेते हुए 19,11, 2024से हड़ताल पर बैठ गए हैं जिसके कारण नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी हैं जिसका समर्थन अब मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने अपना समर्थन निकाय के मजदूरों को देते हुए बताया है कि जरूरत पड़ी तो इंटक का एक एक कार्यकर्ता निकाय के मजदूरों के हक आधिकार दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन में भाग लेगा आगे अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने बताया कि निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारीयों की कोई बड़ी मांग नहीं है बीस पच्चीस साल से मजदूर अपनी सेवा देते हुए आ रहे हैं और बदले में उन्हें मिलता क्या है ना स्वास्थ ना सुरक्षा 10, से 12घंटे काम कराया जाता हैं कांग्रेस सरकार ने मजदूरों को चार हजार रुपए सम्मान राशि के रूप में देने की योजना चलाई उसको भी भाजपा सरकार ना देना पड़े सोच कर साफ़ शब्दों ये कह दी कि निकाय के मजदूरों से हमारा कोई लेना देना नहीं है साथ ही इतने सालों से गौरेला निकाय में कभी मज़दूरों को ठेका में नहीं किया गया था अचानक ठेका कर दिया गया आगे अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने बताया कि निकाय के मजदूरों से जिस तरह काम लिया जाता हैं शायद ही किसी विभाग में लिया जाता हो उसके बाद मजदूरों का कोई भविष्य नहीं कई मज़दूरों की मौत हो चुकी है जिस मजदूर सफाई में काम लेना चाहिए उसे लाइट पानी सारे काम कराया जाता है जिसके कारण कई घटना भी हो चुकी है आगे अध्यक्ष ने बताया कि इंटक परिवार हर मजदूर के लिए खड़ा है

जिसके बाद पूर्व जिला उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बिलासपुर शंकर कवर ने भी मजदूरों का समर्थन करते हुए बताया कि भाजपा सरकार मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है वरना निकाय के मजदूरों की कोई बड़ी मांग नहीं है इतनी सेवा देते है और उन्हें ठेकेदार के अंदर में रखना ये बहुत बड़ा दुर्भाग की बात है अब देखना होगा कि इंटक संगठन का समर्थन मिलने से निकाय के मजदूरों को कितनी ताकत मिलती है ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि जिला जी पी एम में इंटक परिवार का एक बहुत बड़ा जनाधार है और इंटक परिवार मजदूरों के हक आधिकार दिलाने की लड़ाई मजबूती से लड़ता है और मजदूरो के लिए हमेशा लडता रहेगा.

बरहाल IMG 20241122 WA0368

IMG 20241122 WA0366 IMG 20241122 WA0370 IMG 20241122 WA0365देखने वाली बात यह होगी की क्या सरकार गरीब मजूदरो को अपना कहने का दिखावा करती हैं या सच मे मजदूरो का साथ देती हैं यह हड़ताल जादा दिन तक चली तो शहर में मूल भूत सुविधा पानी लाइट सफाई जैसी समस्या खड़ी हो सकती है

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram