सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 नवंबर 2024/ भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की प्रबंध समिति के गठन हेतु जिला शाखा के सामान्य सभा की बैठक 21 नवंबर को खेलभाठा मैदान के पास जिला पंचायत संसाधन केंद्र, परियोजना निदेशक कार्यालय सारंगढ़ में सुबह 12 बजे आयोजित जाएगा।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सभी संरक्षक, वाइस संरक्षक और सदस्यगण को इस बैठक में शामिल होने के लिए आहुत किया गया है। पदेन सचिव द्वारा आग्रह किया गया है कि पूर्व वर्षों में जिन सदस्यों ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की है वे अपने साथ रसीद की कॉपी जरूर लेकर आए ताकि मतदान हेतु उनकी वैधता का निर्धारण किया जा सके। कोई भी दानदाता और इच्छुक रेडक्रास सोसाइटी में 1000 रूपए जमा कर आजीवन सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।