Damrua

फरसाबहार में अवैध रूप से परिवहित लगभग 63 बोरी अवैध धान किया गया जब्त

राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने वाहन जब्त कर की कार्यवाही

जशपुरनगर 20 नवम्बर 2024/कलेक्टर  रोहित व्यास के निर्देश पर अन्य राज्यों से अवैध रूप से परिवहित और संग्रहित धान के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में उड़ीसा से अवैध रूप से धान परिवहित की जा रही एक पिकअप वाहन को फरसाबहार की संयुक्त टीम के द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गई है।

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर फरसाबहार नायब तहसीलदार, तपकरा टीआई, फूड इंस्पेक्टर और पटवारियों के द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में रेंगनमुडा, लवाकेरा में उड़ीसा से अवैध रूप से धान परिवहित होकर आ रही एक पिकअप गाड़ी नंबर ओडी 16 सी 4563 से लगभग 63 बोरा अवैध धान जप्त कर कार्यवाही की गई है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने अन्य राज्यों के अवैध धान की विक्रय व परिवहन एवं अवैध संग्रहण तथा कोचियों एवं बिचौलियों के द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन में धान खपाने आशंका होने पर जांच एवं प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने व सतत निगरानी हेतु टास्क फोर्स का गठन किया है। साथ ही धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के आवक को रोकने हेतु 21 चेक पोस्ट पर तीन पालियों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाए हैं।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram