Damrua

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव मैकल परिक्रमा यात्रा में हुए शामिल फूल बरसाकर किया साधु संतों का स्वागत लिया आशीर्वाद

रिपोर्ट :-प्रशांत डेनियल 7828438374

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव मैकल परिक्रमा यात्रा में हुए शामिल
फूल बरसाकर किया साधु संतों का स्वागत लिया आशीर्वाद

IMG 20241119 WA0512
IMG 20241119 WA0511
IMG 20241119 WA0510
IMG 20241119 WA0509

क्षेत्रीय दौरे के साथ विकास कार्यो का किया भूमिपूजन लोकार्पण

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव एक दिवसीय क्षेत्रीय दौरे पर जीपीएम जिले के गौरेला पेंड्रा पहुंचे जंहा उन्होंने छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल जलेश्वर धाम पहुंचकर माँ नर्मदा मैकल परिक्रमा समिति द्वारा आयोजित 15 नवम्बर से प्रारंभ एक सप्ताह तक चलने वाली मैकल परिक्रमा यात्रा में शामिल तीर्थयात्रियों साधु संतों ग्रामीणजनों का फूल माला बरसाकर स्वागत किया आरती में शामिल हुए तथा परिक्रमा कर रहे यात्रियों के साथ भजन कीर्तन का आनंद लिया उन्होंने बताया कि हम सब हिंदुओं की आस्था का केंद्र एवं मां गंगा के बाद दूसरी सबसे पवित्र एवं पूजे जाने वाली नदी माँ नर्मदा के मैकल कारीडोर का निर्माण हों जाने से पूरे क्षेत्र के लोगो को परिक्रमा में आसानी होगी साथ ही नर्मदा के प्रवाह के इर्द गिर्द बसे गाँव भी लाभान्वित होंगे साथ ही ये पूरा क्षेत्र नर्मदा तीर्थ के रूप में विकसित हो सकेगा अपने दौरे में उन्होंने विधायक निधि से स्वीकृत कार्यो सीसी रोड उरांव पारा बानघाट,सीसी रोड पटपरी आमाडोब पुलिया निर्माण पटपरी आमाडोब स्ट्रीट लाइट कार्य पड़वानिया सीसी रोड सरपंच मोहल्ला पकारिया सीसी रोड अमनाला थाड़पथड़ा सीसी रोड घुम्माडोंगरी तराईगांव पुलिया निर्माण कार्य मुक्तिधाम रोड तराईगांव का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया उनके साथ दौरे में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि पंकज तिवारी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक प्रदीप दुबे राजेश दुबे तेजप्रताप राजपूत अमित पाठक उपेंद्र उइके बजरंग वाकरे श्रीनु राव कुक्कू सठ्ये पवन केशरी राजेश यादव भूरा रवि राय गणेश मार्को अंसार जुनजानी सुंदर सिंग सूफियान अंसारी नरेंद्र यादव आदि कार्यकर्ता शामिल थे ।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram