Damrua

Crime and Disguise: 10 साल बाद आरोपी गिरफ्तार

10 साल_वारंटी_पुलिस

आरोपी वारंटी पुलिस से बचने के लिए रह रहा था अपना नाम, वेशभूषा बदलकर।0- 10 हजार का ईनामी फरार आरोपी गिरफ्तार0- एन्टी क्राईम एण्ड सायबर युनिट की कार्यवाही

BHILAI DESK । दिनांक 15.01.2012 को प्राथी ममता साहू पति घासू उर्फ झासू, निवासी स्टेशन मरौदा ने थाना नेवई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पति जान से मारने की नियत से प्रार्थी ममता साहू के उपर मिटट्टी तेल डालकर आग लगा दिया था सूचना पर थाना नेवई में अपराध क्रमांक 15/2012, धारा 307, 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। बौरान विवेचना के पता चला की आरोपी पति-पत्नि अत्यधिक मात्रा में शराब पिते थे दिनांक घटना को दोनो शराब के नशे में थे आपसी विवाद के चलते आरोपी वारंटी अपनी पत्लि को मिटट्टी तेल डाल कर आग लगाकर फरार हो गया था।आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पता-तलाश की जा रही थी। आरोपी गिरफ्तारी से बचने घटना कारित करने के बाद से ही फरार हो गया था। फरार आरोपी के संबंध में जरिये मुखबिर पता चला कि वर्ष 2012 में अपनी पत्नि का मिटट्टी तेल डालकर हत्या कर फरार आरोपी घासु उर्फ झासु राम पिता गंगाराम गायकवाड जो अपनी बेटी के घर राजनांदगांव में रह रहा है कि सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था।

सूचना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर वेमयादि वारंट तामिल करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) हेम प्रकाश नायक, के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयू युनिट निरीक्षक तापेश नेताम निर्देशन में एसीसीयू की टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी पासू उर्फ झासू को ग्राम इंदावनी, जिला राजनांदगाँव से पकड़ा गया। आगे पूछताछ पर वारंटी ने बताया कि दनांक घटना समय से फरार होकर गिरफ्तारी से बचने पुलिस से तुकछिप कर जिला बालोद क्षेत्र एवं जिला रायपुर क्षेत्र के अलग-अलग गाँव व शहरों में नाम, वेशभूषा बदल कर मजदूरी कर जीवन यापन कर फरार रहना बताया। कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र.आर. पंकज कुमार, मेघराज वेलक, आरक्षक चित्रसेन, अजय ढीमर, राजकुमार चन्द्रा की उल्लेखनीय भूमिका रही । गिरफ्तार आरोपी :- घासु उर्फ झासु पिता गंगाराम गायकवाड़ उम्र 54 साल निवासी स्टेशन मरौदा, थाना नेवई, जिला दुर्ग।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram