Damrua

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी!

ITBP भर्ती 2024: 20 पदों पर सुनहरा मौका, अभी आवेदन करें!

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने 20 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल जैसे पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार itbpolice.nic.in पर जाकर तुरंत आवेदन करें।

 

कुल पदों की संख्या और वैकेंसी डिटेल्स

 

कुल पद: 20

 

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (प्रयोगशाला तकनीशियन): 7 पद

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर): 3 पद

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ओटी तकनीशियन): 1 पद

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फिजियोथेरेपिस्ट): 1 पद

हेड कॉन्स्टेबल (सीएसआर असिस्टेंट): 1 पद

कांस्टेबल (चपरासी): 1 पद

कांस्टेबल (टेलीफोन ऑपरेटर सह रिसेप्शनिस्ट): 2 पद

कांस्टेबल (ड्रेसर): 3 पद

कांस्टेबल (लिनन कीपर): 1 पद

 

 

आयु सीमा और योग्यता

 

आयु सीमा: 18 से 28 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास के साथ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा और अनुभव आवश्यक

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, EWS: ₹100

SC/ST, महिलाएं, भूतपूर्व सैनिक: निशुल्क चयन प्रक्रिया

 

1. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)

2. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)

3. लिखित परीक्षा

4. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

5. मेडिकल टेस्ट (DME/RME)

 

आवेदन कैसे करें?

1. ITBP की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाएं।

2. रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

3. आवेदन शुल्क जमा करें।

4. आवेदन सबमिट कर उसका प्रिंटआउट रखें।

 

 

आकर्षक विशेषताएं

केवल ₹100 में सरकारी नौकरी का अवसर कई पदों पर सीधी भर्ती

महिलाओं और आरक्षित वर्ग के लिए फ्री आवेदन

यह सुनहरा अवसर हाथ से न जाने दें। ITBP के साथ अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं!

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram