Damrua

वन विभाग कार्रवाई: मरवाही में पेड़ों की अवैध कटाई पर दो बीट गार्ड निलंबित

"वन विभाग की कार्रवाई पर कस्टम टेक्स्ट"

GPM NEWS।।मरवाही वनमंडल में अवैध कटाई के मामलों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएफओ रौनक गोयल ने पेंड्रा वन रेंज के देवरीखुर्द परिसर में 67 पेड़ों के अवैध कटाई के बाद बीट गार्ड विष्णु जायसवाल को निलंबित कर दिया। वहीं, अमारू परिसर में 38 कटे हुए पेड़ों के ठूंठ मिलने पर बीट गार्ड संजय पैकरा पर भी कार्रवाई की गई। वन विभाग का यह कदम शासकीय कार्यों में लापरवाही पर सख्ती दर्शाता है।

इसे भी पढ़े:प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में जनजातीय गौरव दिवस का उत्सव,जाने कैसा रहेगा कार्यक्रम की रूपरेखा –

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram