Damrua

CG News:एक्टिवा की सवारी बनी भारी, पुलिस की घेराबंदी में फंसा आरोपी

एक्टिवा चोर बिलासपुर से संबंधित फोटो है

Bilaspur News:पुलिस सहायता केंद्र मोपका द्वारा एक बड़ी कार्रवाई में एक्टिवा चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बंधवापारा सरकंडा निवासी मुकेश यादव (उम्र 20 वर्ष) को चोरी की गई एक्टिवा के साथ पकड़ा और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

और भी पढ़े:फ्लाइट में बम की सूचना पर रायपुर एयरपोर्ट में सुरक्षा बढ़ाई, जानिए क्या हुआ आगे! 

मामला क्या है?

पीड़ित रमेश कुमार रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 06.10.2024 से 08.10.2024 के बीच में उनके घर के बाहर लगे ताले को तोड़कर अज्ञात चोर ने एक्टिवा (क्रमांक CG 12 BPZ 1659) चोरी कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुकेश यादव को एक्टिवा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने चोरी की रात घर में प्रवेश कर पहले सोने-चांदी की खोज की, और न मिलने पर एक्टिवा लेकर फरार हो गया।

और भी पढ़े:CG:तंत्र-मंत्र से 7 लाख की ठगी, 7 आरोपी गिरफ्तार – 

बरामदगी और पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने चोरी की गई एक्टिवा, जिसकी कीमत 40,000 रुपये आंकी गई है, आरोपी से बरामद की। उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, सउनि ढोलाराम मरकाम, प्र. आर. रविकांत सैनिक, आर. चंद्रप्रकाश भारद्वाज, आर. दीपक कुमार और महिला आर. बिंदा अवस्थी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

 

पुलिस की सख्त चेतावनी

पुलिस ने चोरी करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे मामलों में अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram