बिलासपुर Bilaspur News: पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में सिविल लाइन पुलिस ने मोबाइल टावर बनाने का सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों और चोरी के सामान को खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 11 नवंबर 2024 को की गई, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सोनू चौहान और विजय सिंगाडे को पकड़ लिया और उनसे चोरी का सामान बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. सोनू चौहान उर्फ कमल दीप (उम्र 23 वर्ष), निवासी विनोबा नगर, पाठक किराना दुकान के पास, थाना तारबहार, जिला बिलासपुर।
2. विजय सिंगाडे (उम्र 36 वर्ष), निवासी बन्नाक चौक, प्रगति विहार, थाना सिरगिटटी, जिला बिलासपुर।
3. रामेश्वर बहेलिया (उम्र 50 वर्ष), कबाड़ी दुकानदार, निवासी बजरंग चौक, तालापारा, थाना सिविल लाइन, जिला बिलासपुर।
घटना का विवरण: यह घटना 11 और 15 अगस्त 2024 को हुई, जब आरोपी ने सैयद मकबूल अली के कार्यालय के पास मोबाइल टावर बनाने का सामान चुराया। इस चोरी में लोहे के पाइप, स्टील की प्लेट और बिजली के तार शामिल थे। आरोपी ने चोरी किया हुआ सामान कबाड़ी दुकानदार रामेश्वर बहेलिया को बेचा, जो बाद में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
चोरी का सामान बरामद: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक हाफ ट्रक (क्रमांक सीजी-10 सी-9521) में लोड मोबाइल टावर बनाने का सामान बरामद किया। इसमें लोहे के पाइप, विद्युत वायर और अन्य सामान शामिल हैं, जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये है।
पुलिस कार्यवाही: पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही की और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस कार्रवाई में सिविल लाइन पुलिस थाना के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।