Damrua

सक्ती का युवक बना शिकार, खरसिया पुलिस ने 48 घंटों में सुलझाया लूट का मामला

Raigarh kharsia News @damrua।।06 नवंबर को खरसिया में हुई लूटपाट की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खरसिया पुलिस ने 08 नवंबर को लूटपाट के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया मोटोरोला मोबाइल फोन और ₹1,000 नकदी भी बरामद की है।

 

Raigarh kharsia News @damrua

घटना के अनुसार, सक्ती जिले के ग्राम बंदोरा निवासी 23 वर्षीय धीरज गबेल अपने बाइक से खरसिया के पहाड़ी काली मंदिर घूमने गया था। लौटते समय चार अज्ञात युवकों ने उसे रोककर धमकाया और ब्लेड दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसका मोटोरोला जी51 मोबाइल (कीमत ₹14,000) और ₹1,000 नकद छीन लिए।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस चौकी प्रभारी संजय नाग और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों का हुलिया प्राप्त कर मुखबिरों को सूचना दी। मुखबिर की जानकारी पर पुलिस ने मौहापाली क्षेत्र से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उन्होंने अपराध स्वीकार किया। उनके पास से लूटा गया सामान भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूरज सोनवानी उर्फ चिल्लू (21 वर्ष), मोंटी चौहान (19 वर्ष), दिगंबर पटेल (31 वर्ष), और जयनंद धर्मा (21 वर्ष) शामिल हैं। इन सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम के संजय नाग, मनोज पटेल, अशोक देवांगन, कीर्ति सिदार, सोहन यादव, और साविल चंद्रा का विशेष योगदान रहा। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूतहुई है।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram