अपराध रोकथाम और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए रायपुर पुलिस की छापेमारी।
आईजी रायपुर अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर की गई विशेष कार्यवाही।
राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट के सदस्य भी कार्यवाही में शामिल।
ज्ञात हो कि 06.11.2024 को अपराध रोकथाम और शांति व्यवस्था के तहत रायपुर पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत तड़के 04:00 बजे विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। इस कार्रवाई में एएसपी लखन पटले और एएसपी पश्चिम डी.आर. पोर्ते के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, आजाद चौक, पुरानी बस्ती सहित 6 थाना प्रभारियों की संयुक्त टीम शामिल थी।
छापेमारी में थाना सरस्वती नगर, आजाद चौक, पुरानी बस्ती, सिविल लाइन, टिकरापारा, और तेलीबांधा क्षेत्र की बी.एस.यू.पी. कॉलोनियों में संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों, और पुराने अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान 2,000 से अधिक मकानों की तलाशी ली गई, और गुंडा-बदमाशों को अपराध से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई।
गौरतलब है कि कार्यवाही के दौरान कुछ व्यक्तियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। स्थायी वारंट और गिरफ्तारी वारंटों की तामील भी की गई। बी.एस.यू.पी. कॉलोनियों में निवासरत व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया तथा बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों की भी पूछताछ की गई।