Damrua

CG News:धारदार चाकू लेकर घूम रहा आरोपी गिरफ्तार,

 

Raipur News.रायपुर पुलिस ने एक गंभीर घटना को समय रहते टालते हुए एक आरोपी को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शीतला मंदिर के पास, दलदल सिवनी क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने पास धारदार लोहे का चाकू लेकर घूम रहा है और किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

 

सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कमर से पैंट में छिपाकर रखा गया धारदार चाकू बरामद हुआ।

 

आरोपी की पहचान मुकेश धीवर उर्फ माइकल, पिता तेजराम धीवर, उम्र 21 वर्ष, निवासी शासकीय स्कूल के पास, दलदल सिवनी, थाना पंडरी, जिला रायपुर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया गया है वहीं पुलिस की तत्परता से संभावित घटना को रोका जा सका और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram