Damrua

जशपुर पुलिस का वृहद चेकिंग अभियान: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु कड़े कदम, यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही

जशपुर jashpur News– सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस ने जिले में एक व्यापक चेकिंग अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, सबसे पहले वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के बारे में समझाईश दी जा रही है, जिसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

अभियान के दौरान, यातायात शाखा ने तेज गति से बाइक चलाने वाले प्रदीप राम के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 3000 रुपये का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही, मालवाहक वाहनों को सवारी के रूप में उपयोग करने वाले वाहनों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है।

 

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि “अपना जीवन परिवार और देश के लिए अमूल्य है। कृपया लापरवाहीपूर्वक और शराब पीकर वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें और स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।”

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram