Sarangarh News.बिलाईगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए, पांचों बाई बर्मन (उम्र 35 वर्ष) को 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल, और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम दाऊबंधान स्थित आरोपिया के घर पर छापा मारा और आरोपिया के कब्जे से 60 पाउच, प्रत्येक में 200 मिलीलीटर भरी हुई महुआ शराब बरामद की। आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, स उप निरीक्षक अंजान सिंह, प्र आरक्षक निशांत दुबे, महिला आरक्षक प्रीति खड़िया, आरक्षक अनिल कपूर और सुमित का विशेष योगदान रहा।