स्वच्छता जागरकता रैली को महापौर जानकी काटजू ने किया प्रेरित_
स्वच्छता अभियान के साथ वोकल फार लोकल का दिया संदेश
रायगढ़ Raigarh News। इस बार की दीवाली – माय भारत वाली, थीम को लेकर ‘वोकल फार लोकल ‘ के लिए भारतीय कला संस्कृति तकनीकी रोजगार आजीविका के साधनों को बढ़ावा एवं प्राथमिकता देने के उद्देश्य से माय भारत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना संगठन द्वारा युवा स्वयंसेवकों को मिट्टी के दीया बांटे गए । रविवार 27 अक्टूबर को नगर पालिक निगम परिसर रायगढ़ से स्वच्छता जागरूकता रैली को महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया इस अवसर पर महापौर श्रीमती काटजू ने स्वच्छता जागरूकता के लिए माय भारत एवं एनएसएस स्वयं सेवको की सराहना करते हुए स्वच्छता अभियान को प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक बताया । इस अवसर पर माय भारत टीम के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक भोजराम पटेल के साथ स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही जिसमें रायगढ़ के तीन शासकीय महाविद्यालय के.जी. कालेज पी.डी.कालेज, के.एम.टी. गर्ल्स कालेज मिलाकर नीजी महाविद्यालयों में उत्तम मोमोरियल कॉलेज पटेलपाली व जानकी कालेज आफ एजुकेशन धनुहारडेरा के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवक शामिल हुए ।
स्वच्छता जागरूकता अभियान इस बार की दीवाली – माय भारत वाली, थीम पर केन्द्रित थी जिसमे नगरवासी दुकानदारों कामगारों संजय मार्केट के शब्जी विक्रेताओं से व्यक्तिशः मिलकर उन्हे स्वच्छता का संदेश दिया गया । युवा स्वयंसेवक कचरों की सफाई करते हुए स्वच्छता संबंधी नारे – हम सबने यह ठाना है , रायगढ़ को स्वच्छ बनाना है ; हमारा रायगढ़ साफ हो, इसमें मेरा भी हाथ हो ; स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है, प्रकृति के दुश्मन तीन, पाऊच पन्नी पॉलिथिन । जैसे प्रेरक व संदेश परख नारा लगाते हुए मुख्य सड़क मार्ग से ओव्हर ब्रिज होते हुए संजय मार्केट में सफाई अभियान चलाकर एमजी रोड होते हुए स्टेशन रोड गांधी चौक पहुंचे जहाँ गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ स्वच्छता का शपथ लिया गया तत्पश्चात पुनः रैली की शक्ल में सुभाष चौंक से रविशंकर शुक्ला मार्केट होते हुए नगर पालिक निगम परिसर पहुंचे जहां सभी स्वयं सेवकों को मिट्टी का दीया वितरित कर वोकल फार लोकल के लिए प्रेरित किया गया ।
इन स्वयंसेवकों की रही सहभागिता :
इस बार की दीवाली माय भारत वाली स्वच्छता जागरकता रैली में किरोड़ीमल शासकीय महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ. कपूरचंद गुप्ता (ब्वाय युनिट) एवं प्रो. दीप्ती निकुंज (गर्ल्स युनिट) के मार्गदर्शन में गायत्री लहरे, मोना राठिया, स्नेहा सिंह सिमरन महत, भूमिका सिदार भूमिका नामन देवकी पटेल नेहा चौहान नेहा सिदार सिमरन निषाद, शासकीय पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम अधिकारी द्वय संतोष कुमार नायक (पुरुष इकाई) एवं डॉ. उषा नायक (महिला इकाई) के मार्गदर्शन में दीपेश यादव, तोरन साहू, हिमांशु पटेल, मिताली भारद्वाज, रश्मि जायसवाल, एश्वर्या राणा, काजल चावले, धीरज पटेल, पंकज बैरागी, रितेश चौहान, सुनील कुमार झरिया, आलोक कुमार दुबे, के.एम.टी.कन्या महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नीति देवांगन के मार्ग दर्शन में खुशबू साहू, संजना निषाद, स्नेहा चौहान, खीर कुमारी जयसवाल, श्वेता शर्मा, जानकी कालेज आफ एजूकेशन धनुहार डेरा से प्राचार्य डॉ. गजेन्द्र चकधारी के मार्गदर्शन में रवि नारायण बारिक, जागेश्वर प्रधान, बिंदिया गुप्ता माय भारत से नवीन कुमार दुबे, प्रीतम यादव, हिमांशु सोनी, दीपेश दुबे, करन निर्मलकर, नवीन देवांगन, एकांश पटेल की सक्रिय भागीदारी रही ।