Damrua

मेन रोड की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए पेंड्रा सिवनी मार्ग के ग्राम धनपुर मे आशीष पाण्डेय द्वारा रोड के गड्ढों को सिमेंट से किया गया रिपेरिंग

IMG20241028170905

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मे इन दिनों रोडो का हाल बेहाल है जिसके कारण आये दिन हादसे हो रहे है गौर तलब है की पेंड्रा सिवनी मार्ग मे बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसमे आवागमन अवरुद्ध हो रहा है  धनपुर के पास रोड के बीच मे बड़े बड़े गड्डे होने से वाहनों को नुकसान पहुंच रहा है वही लोगो की जान भी जा सकती है जबकि लगातार भारी वाहन इस मार्ग से गुजरते है.

IMG20241028170911

चौकाने वाली बात यह है की इसी मार्ग से सरकारी कर्मचारी लगातार गुजरते है और यह मार्ग मध्यप्रदेश से भी जुड़ता है परन्तु सम्बंधित विभाग लगातार इस विषय को प्रमुखता नही देता. जबकि रोड मरम्मत के नाम पर शासन को जमकर चुना लगाया जा रहा है खाना पूर्ति के नाम पर डामर का पतला कॉडिंग कर दिया जाता है  कई बार अधिकारियो को इस विषय पर ध्यान आकर्षण  कराया गया है लेकिन अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना की बाट जोह रहे है

IMG20241028170907

 

मजबूर होकर ग्रामीण आशीष पाण्डेय द्वारा धनपुर मे रोड पर बने गड्डे को कंक्रीट से रिपेरिंग किया जा रहा है जो की एक सराहनीय कदम है क्योंकि जिला प्रशासन को तो किसी की जान जाये या बचे कोई मतलब नही है..

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram