Damrua

गरीब मजदूर के क़ाबिज़ जमीन को राजस्व विभाग पेंड्रारोड के द्वारा चढ़ा दिया गया विजय राठौर के नाम पर. मामला लालपुर पंचायत के मंदपुर का

गरीब मजदूर के क़ाबिज़ जमीन को राजस्व विभाग पेंड्रारोड के द्वारा चढ़ा दिया गया विजय राठौर के नाम पर

IMG 20241024 184633
Oplus_131072

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में इन दिनों लगातार राजस्व के मामले में भ्रष्टाचारी देखने को मिल रही है वही एक सनसनी खेज मामला गौरला के मंदपुर सामने आया जहां एक गरीब किसान दुलीचंद पुरी जो कि पिछले तीन पीढ़ी से अपनी जमीन पर काबिज है वर्षो से पीढ़ी दर पीढ़ी उसे पर खेती किसानी करते चल रहा है सन 2022-23 में किसान को पता चलता है कि उस काबिज जमीन जहां वह कर रहा है

IMG 20241024 184647
Oplus_131072

Screenshot 2024 10 24 18 38 24 49 9515eed95ee72b7635bf2fb1017e37cd

वह जमीन विजय राठौर नामक व्यक्ति के नाम मे चढ़ा दी गयी है जबकि विजय राठौड़ के द्वारा स्टाम्प में नोटरी करा कर दिया गया है कि उसने इस जमीन को अपने नाम पर नहीं चढ़वाया है जिसकी शिकायत पीड़ित किसान द्वारा एसडीम ऑफिस में कई बार की जा चुकी है परंतु किसान के सुनने वाला कोई नहीं है जिसके कारण प्रतिदिन उनके बीच में विवाद बना रहता है

Screenshot 2024 10 24 18 43 09 38 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
कुछ दिनों पहले दोनों पक्ष मे मारपीट भी हुआ जिसकी शिकायत गौरेला थाने मे दर्ज़ कराई गयी. लेकिन इतना होने के बाद भी शासन मौन है
पीड़ित किसान के द्वारा इस बात की शिकायत राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी से की गई है इदरीश अंसारी ने पीड़ित किसानों को न्याय दिलाने की बात कही

 

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram