गरीब मजदूर के क़ाबिज़ जमीन को राजस्व विभाग पेंड्रारोड के द्वारा चढ़ा दिया गया विजय राठौर के नाम पर

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में इन दिनों लगातार राजस्व के मामले में भ्रष्टाचारी देखने को मिल रही है वही एक सनसनी खेज मामला गौरला के मंदपुर सामने आया जहां एक गरीब किसान दुलीचंद पुरी जो कि पिछले तीन पीढ़ी से अपनी जमीन पर काबिज है वर्षो से पीढ़ी दर पीढ़ी उसे पर खेती किसानी करते चल रहा है सन 2022-23 में किसान को पता चलता है कि उस काबिज जमीन जहां वह कर रहा है

वह जमीन विजय राठौर नामक व्यक्ति के नाम मे चढ़ा दी गयी है जबकि विजय राठौड़ के द्वारा स्टाम्प में नोटरी करा कर दिया गया है कि उसने इस जमीन को अपने नाम पर नहीं चढ़वाया है जिसकी शिकायत पीड़ित किसान द्वारा एसडीम ऑफिस में कई बार की जा चुकी है परंतु किसान के सुनने वाला कोई नहीं है जिसके कारण प्रतिदिन उनके बीच में विवाद बना रहता है
कुछ दिनों पहले दोनों पक्ष मे मारपीट भी हुआ जिसकी शिकायत गौरेला थाने मे दर्ज़ कराई गयी. लेकिन इतना होने के बाद भी शासन मौन है
पीड़ित किसान के द्वारा इस बात की शिकायत राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी से की गई है इदरीश अंसारी ने पीड़ित किसानों को न्याय दिलाने की बात कही
